पिछले 24 घंटों में सामने आए COVID-19 के सबसे ज्यादा 24,879 नए केस, 487 की मौत
नई दिल्ली : भारत में COVID-19 केस भयंकर तेजी से बढ़ रहे हैं. 9 जुलाई यानी गुरुवार को देश में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 24,879 नए सामने आए हैं. यह अब तक के सबसे ज्यादा नंबर हैं. पिछले 24 घंटों में 487 मरीजों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में 7,67,296 केस हो चुके हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 21,129 हो चुकी है. इस बीमारी से देश में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,76,378 हो चुकी है. देश में कोरोना के केस से ठीक होने वाले केसों की रिकवरी रेट 62.08% हो चुका है. वहीं देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 9.31% चल रही है. यानि कि जितने सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उसमें से 9.31 फीसदी केस पॉजिटिव निकल रहे हैं.