कत्थे की जगह गैंबियर मिलने पर लखनऊ की पान मसाला कंपनी पर 24 लाख जुर्माना
आजमगढ़ । जांच में मिलावटी पान मसाला की पुष्टि होने पर न्याय निर्णयन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी ने दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी, तालकटोरा लखनऊ पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा जिले में पान मसाला बेचने वाले सात अन्य थोक व फुटकर विक्रेताओं पर 2.5 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया है। एक माह में जुर्माना जमा करने पर संबंधित के खिलाफ आरसी के माध्यम से वसूली कराई जाएगी।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारी एसपी सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय ने बताया कि पुकार पान मसाला की आपूर्ति करने वाले लखनऊ के ताल कटोरा स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी द्वारा जुलाई, 2016 में जिले में आपूर्ति किए गए पान मसाला के छह नमूने लिए गए थे। जांच में कत्थे में गैंबियर का प्रयोग किए जाने की पुष्टि हुई। इस पर चार-चार लाख रुपये के हिसाब से कुल 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकारी ने बताया कि संबंधित पान मसाला कंपनी व दुकानदारों को एक माह का समय दिया गया है। यदि उनके द्वारा समय के अंदर जमा नहीं किया गया तो आरसी से वसूली कराई जाएगी।