21वीं सदी का सपना राजीव गांधी का : नारायण
देहरादून, । भारत में जन-मानस को 21 वीं सदी का सपना भारत के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दिखाया था। तब देश के विपक्षी नेताओं के उनका मजाक उड़ाया था और उनकी मिस्टर शालीन की छवी को नुकशान पहुचाने के लिए उनकां बोर्फोस के झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया था, यह बात राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की 74 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा । उन्होंने कहा कि बाद में समय ने न्याय किया और 1999 में कारगिल युद्ध में बोफोर्स तोप की बदोलत ही कारगिल में भारतीय सेना ने फतह की। गोष्ठी में बोलते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतवर्ष में सूचना प्रौद्योगिकी जनक राजीव गांधी थे, उन्होंने कहा कि जब भारत में राजीव गांधी ने कंप्यूटर का परिचय सार्वजनिक एवं सरकारी क्षेत्र में करवाया तो कहा गया कि देश में कंप्यूटर बेरोजगारी बढ़ेगी, आज हम राजीव गांधी की जयन्ती अवसर पर उनको याद कर रहे हैं कि हम इस बात पर गर्व होता है कि विश्व के आधे साफ्टवेयर बाजार में भारतीयों का कब्जा है। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्याकान्त धस्माना ने कहा कि भारतरत्न स्व0 राजीव गांधी देश के करोडों युवाओं की आशाओं व प्रेरणा के स्रोत थे उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। गोष्ठी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विधायक निजामुद्दीन, विधायक मनोजरावत, पूर्वमंत्री सूरवीर सिह सजवाण, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्वमंत्री दिनेश अग्रवाल,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा,जिला पर्वादून अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला पछूवादून संजय किशोर, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य,पूर्व महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी,महेश जोशी, अमरजीत सिंह, बुददेव सेमवाल,त्रिलोक सजवाण,, नजमा खान, महिला प्रदेश प्रभारी सुनिता सेहरावत, गोदावरी थापली, कमलेश रमन,मीनारावत, खष्टी बिष्ट बीना जोशी,आशा बिष्ट,प्रभा पाण्डेय,चन्द्रकला नेगी आदि थे।