2017 में 65 सीटों पर रहेगा कब्जा
देहरादून, । आगामी 2017 में होने वाले विस चुनाव में मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस 65 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, जबकि 5 सीटों पर हार निश्चित है। यह कहना है उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन लाल ने किया।
कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिस तरह से कार्य किये जा रहे है, उसके मद्देनजर आगामी चुनाव में कांग्रेस 65 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगी। इस दौरान जब उनसे शेष सीटों के सम्बन्ध में पूछा गया तो, उन्होंने इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के हारने की बात कही। जब सीटों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सीटें कौन सी है यह उनको पता है, लेकिन वह कौन सी है यह फिलहाल नहीं बतायी जा सकती। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार से छह सूत्रीय समस्याओं के समाधान का आग्रह किया है। उनका कहना है कि अनुसूचित जाति का बैकलाॅग जारी करने की जरूरत है जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। उपनल द्वारा की गई नियुक्तियां पुनः नियुक्तियां किये जाने पर नियमानुसार आरक्षण नीतियों को ध्यान में रखते हुए
शासनादेश जारी किये जाने की आवश्यकता है और सरकार को इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने के लिए कार्य करना चाहिए।