“मिशन एक लाख वृक्ष” अभियान के तहद लगाए गए 200 वृक्ष और 500 बीज के गोले
देहरादून ।आज ” मिशन एक लाख वृक्ष ” के तहद बड़ा अभियान चलाया गया , जिसमें अपना परिवार और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा देहरादून स्थित माल देवता में वृक्ष और सीड बाल लगाए गए । आज “मिशन एक लाख वृक्ष” अभियान के तीसरे चरण में 200 वृक्ष और 500 बीज के गोले लगाए गए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने कहा कि जिस तरह से देश में पेड़ों का कटान हुआ है उससे आज हम आक्सीजन को तरस रहे हैं और आज कोरोना महामारी ने दिखा दिया है कि वृक्षों की क्या महत्ता है इसे देखते हुए हम सब ने एक लाख वृक्ष लगाने का बीड़ा उठाया है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए “मिशन एक लाख वृक्ष” अभियान की शुरुआत करने वाले संजय श्रीवास्तव ने कहा कि देस के हर व्यक्ति को इस मुहिम के साथ जुड़ना चाहिए और जो लौ देहरादून से जुलाई गई है उसका प्रकाश पूरे देश में फैलना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक डाक्टर नितिन अग्रवाल ने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए का आदि अगर पेड़ नहीं रहेंगे तो हमारा जीवन नहीं रहेगा ।उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अगर जिंदा रहना है तो पहले हमें पेड़ो को जिंदा करना होगा उनका बताया कि यह अभियान हर रविवार को चलाया जाएगा और इस अभियान से हर व्यक्ति को जोड़ा जायेगा। आज सभी फलदार वृक्षों के बीज लगाए गए वही छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व आज कोरोना काल में परेशान व जरूरतमंद लोगों के लिए इकट्ठा किए गए कच्चे राशन का वितरण पुनः प्रारंभ किया गया।