शीशमबाड़ा डंपिंग जोन में डाला जाएगा औली में हुई 200 करोड़ की शाही शादी का कूड़ा
औली में हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के दौरान इकट्ठा हुआ टनों कूड़ा अब नगर निगम देहरादून के शीशमबाड़ा डंपिंग जोन में डाला जाएगा। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को नगर पालिका जोशीमठ की ओर दो ट्रकों में 140 क्विंटल जैविक कूड़ा देहरादून भेज दिया गया है। 18 से 22 जून तक औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी हुई थी। समारोह के आयोजन के दौरान हुई पर्यावरणीय क्षति पर हाईकोर्ट ने चमोली जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। नगर पालिका जोशीमठ की ओर से शादी के दौरान हुए 172 क्विंटल कूड़े को जोगीधारा कूड़ा डंपिंग जोन में डाला गया।अब हाईकोर्ट ने नगर पालिका जोशीमठ को शादी के दौरान हुए कूड़े को नगर निगम देहरादून के डंपिंग जोन शीशमबाड़ा में डालने के आदेश दिए हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रसाद नौटियाल ने बताया कि शादी के दौरान औली से 172 क्विंटल जैविक कूड़ा एकत्रित किया गया था। हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को दो ट्रकों में 140 क्विंटल कूड़ा देहरादून भेज दिया गया है। शादी के एक माह गुजर जाने के बाद अब तब लगभग 32 क्विंटल कूड़ा सड़ चुका है।