राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वीआईपी ड्यूटी पर आए 19 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटव पाए गए
देहरादून, । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर वीआईपी ड्यूटी पर आए 19 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटव मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, राष्ट्रपति के आगमन से पहले ही पुलिसवालों को ड्यूटी से हटा दिया गया। लेकिन इससे पहले अन्य जवानों और आश्रम के कर्मचारियों और स्वर्गाश्रम बाजार में दुकानदारों से उनके संपर्क को लेकर बीते शनिवार को वीआईपी ड्यूटी पर परमार्थ निकेतन पहुंचने पर चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के करीब 400 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी।रविवार सुबह इनमें से 19 पुलिस जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसकी सूचना मिलते की पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि इनमें से कोई भी पुलिसकर्मी रविवार को वीआईपी ड्यूटी में तैनात नहीं रहा। यमकेश्वर ब्लॉक के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पौड़ी जनपद के 19 पुलिस कर्मी शामिल हैं। विभाग ने संक्रमित जवानों को ड्यूटी से वापस भेज दिया। सभी जवान अगले 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। बताया जा रहा है कि, वीआईपी ड्यूटी के लिए आए ये पुलिसकर्मी अन्य पुलिसवालों, आश्रम के कर्मचारियों और स्वर्गाश्रम बाजार के दुकानदारों समेत अन्य लोगों के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है। इन सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी।