बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,317 नए मरीज
मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का कहर जारी है, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 18,317 नए मरीज सामने आये और 481 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 19,163 संक्रमितों का कोविड टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में कुल 13,84,446 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 10,88,322 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 36,662 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल 2,59,033 मरीज सक्रिय बताये गये हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में 30 सितम्बर को कोरोना संक्रमण के 14,976 नए मामले सामने आये थे और 430 संक्रमितों की मौत दर्ज हुई थी। 19,212 संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 13,66,129 तक पहुंच गयी थी जिसमें से 36,181 लोगों की मौत हो चुकी थी। कुल 10,69,159 मरीज स्वस्थ हो अस्पताल से घर जा चुके थे जबकि 2,60,363 मरीज सक्रिय बताये गये थे जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज हो रहा है।मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1,713 नए मामले सामने आये और 49 संक्रमितों की मौत दर्ज हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (ठडब्) के अनुसार राजधानी में मंगलवार तक मुंबई में कोरोना संक्रमण के कारण कुल 8,880 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 26,001 मरीज सक्रिय हैं।