181 पर करें संपर्क
देहरादून, । अगर महिलाओं को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभ मिलने में बाधाएं आ रही हैं तो जल्द ही महिला हेल्पलाइन नम्बर 181 पर इसकी शिकायत की जा सकेगी। इस नम्बर पर हिंसा व उत्पीड़न की शिकायतें भी महिलाएं कर सकती हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महिला हेल्प लाइन 181 की समीक्षा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस नम्बर को एक्टीव कर दिया जाए। इस पर कम से कम समय में रेस्पोन्स सुनिश्चित किया जाए। हेल्पलाईन पर सम्पर्क करने वाली महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण टाईम बाउंड तरीके से किया जाए। हेल्पलाईन का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके लिए जगह-जगह जागरूकता व संवेदीकरण कैम्प लगाए जाएं। इससे महिला अधिकारियों, समाजसेवा में काम कर रही महिलाओं व स्थानीय महिला जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।