प्रदेश में 17 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
देहरादून,। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नौ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 182 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 13840 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह जिलों चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर, नैनीताल व पिथौरागढ़ में एक-एक, देहरादून में चार, हरिद्वार में तीन और पौड़ी में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344325 हो गई है। इनमें से 3305667 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7408 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.00 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई है। उत्तराखंड में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिदिन 90 हजार वैक्सीन की डोज लगानी होगी। टीकाकरण की रफ्तार कम होने से प्रतिदिन का लक्ष्य बढ़ रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अभी 27.25 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य बाकी है।
प्रदेश सरकार ने प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 30 दिन का समय शेष रह गया है। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने प्रतिदिन के हिसाब से कोविड टीकाकरण की विश्लेषण रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 10 दिन में वैक्सीन की कुल 5.67 लाख डोज दी गई। लक्ष्य हासिल करने को अगले 30 दिन के भीतर 27.25 लाख वैक्सीन लगानी होगी। 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करना है, तो इसके लिए हर रोज 90849 डोज वैक्सीन लगानी होगी। प्रदेश में अब 18 वर्ष से अधिक आयु के 75.93 लाख लोगों को पहली डोज और 51.40 लाख को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49.34 लाख है और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27.95 लाख है।