प्रदेश में 164 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, दो की मौत
देहरादून, । प्रदेश में शनिवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हुई, जबकि 164 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 339537 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को शाम छह बजे तक 26798 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 13 जनपदों में 164 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नौ जिलों में संक्रमितों की संख्या 10 से कम रही है। देहरादून जिले में 41 कोरोना मरीज मिले हैं। पिथौरागढ़ में 40, हरिद्वार में 21, नैनीताल में 17, अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में छह, चमोली व ऊधमसिंह नगर में पांच-पांच, बागेश्वर, पौड़ी व चंपावत में चार-चार, उत्तरकाशी जिले में तीन संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि टिहरी जिले में एक मरीज की मौत बैकलॉग की है। अब तक 7086 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिला कर 324127 मरीज ठीक हो चुके हैं। 2510 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 95.46 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.24 प्रतिशत दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर चारों धामों में और चारधाम यात्रा मार्गों पर टीकाकरण अभियान चलाने के लिए 30 हजार वैक्सीन की अतिरिक्त डोज जिलों को उपलब्ध करा दी गई हैं। एक जुलाई से प्रदेश सरकार ने तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा खोली है। इसलिए चारों धामों पर पंडा, पुरोहित के अलावा यात्रा मार्गों पर दुकानदार, होटल-ढाबा संचालक, घोड़ा-खच्चर, डंडी व कंडी वाले, कैब संचालक व ड्राइवर और वे समस्त लोग जो चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के सीधे संपर्क में आ सकते हैं, को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे यात्रा में आने वाले यात्रियों के साथ-साथ इन सबकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे चारों धामों और यात्रा मार्गों पर टीकाकरण अभियान को शीघ्र सुनिश्चित करें। यात्रा मार्ग पर टीकाकरण अभियान चलाने के लिए जिला चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के अलावा टिहरी व पौड़ी को ये अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। जिला चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चारधाम यात्रा के मार्ग में आने वाले जिला टिहरी एवं पौड़ी को राज्य सरकार ने अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करा दी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य में 16 जनवरी से सभी जिलों में टीकाकरण सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। साथ ही समय-समय पर वैक्सीनेशन से संबंधित कवरेज, वेस्टेज एवं केंद्र सरकार से प्राप्त दिशानिर्देश साझा किए जा रहे हैं।