प्रदेश में 16 नए कोरोना संक्रमित पाए गए
देहरादून, । प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं, मंगलवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, कोरोना के 16 नए मामलों में अल्मोड़ा के दो, चमोली के एक, देहरादून के आठ, हरिद्वार का एक, नैनीताल के तीन, पिथौरागढ़ जिले का एक मामला शामिल है। वहीं, अब प्रदेश में कोविड के 138 एक्टिव केस हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 59 देहरादून की है। उधर, मंगलवार को प्रदेश में 42 हजार 429 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई। अब तक प्रदेश में 76 लाख 80 हजार 666 लोगों को पहली डोज और 57 लाख 33 हजार 268 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 31 लाख 85 हजार 153 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। ऋषिकेश एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है। संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा ऋषिकेश, मुनिकीरेती और यमकेश्वर ब्लॉक में 1008 लोगों की कोरोना जांच की गई है। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के कोविड पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि मंगलवार को सरकारी अस्पताल में 200 लोगों की कोरोना जांच की गई। बीते सोमवार की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में मंगलवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें एक श्यामपुर और दूसरा पौड़ी गढ़वाल का शामिल है।