157 घरों में बजेगी शहनाई
नैनीताल, । जनपद नैनीताल में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह एवं विधवा पेंशन गृहताओं की पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान योजनान्तर्गत कुल 157 व्यक्तियों को अनुदान की स्वीकृति की गयी थी, जिसकी सूचना सूची सहित संबंधित विकास खण्डों को दी जा चुकी है। जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि अनुदान राशि के भुगतान हेतु संबंधित दम्पत्ति का विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा अभी तक विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराये गये हैं वे 15 दिन के अंदर जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय अथवा ई-मेल पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध करा सकते हैं।