15 को शराब की दुकाने रहेगी बंद: डीएम
15 अगस्त को बंद रहेगी शराब की दुकानें
देहरादून, । जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने आगामी १५ अगस्त २०१६ को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त देशी/विदेशी मदिरा, एफएल-२/२ए, सीएल-२, बीडब्ल्यूएलएफ-२/ २बी, एफएल-९/९ए, एफएल-७/७सी, एफएल-१६/१७ व बार अनुज्ञापनों को १४ अगस्त २०१६ की रात्रि १० बजे से १६ अगस्त २०१६ प्रातः १० बजे तक पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अनुज्ञापियों को आदेश दिये है कि १४ अगस्त २०१६ की रात्रि १० बजे से १६ अगस्त २०१६ प्रातः १० बजे तक जनपद की समस्त देशी/विदेशी मदिरा की दुकानें, स्प्रिट, सैन्य कैंटीनें, बार, बीडब्ल्यूएफएल-२/२बी, एफएल-२/२ए एवं सीएल-२ अनुज्ञापनों को पूर्णतया बंद रखेंगे। इस अवधि में यदि कोई देशी/विदेशी मदिरा की दुकानें, स्प्रिट, सैन्य कैंटीनें, बार, बीडब्ल्यूएफएल-२/२बी, एफएल-२/२ए एवं सीएल-२ अनुज्ञापन खुले पाये गये तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करवायें।