प्रदेश में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले
देहरादून, । उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। शनिवार को आठ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 150 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को नौ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून में 10, चमोली और ऊधमसिंह नगर में एक-एक व नैनीताल जिले में दो संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344183 हो गई है। इनमें से 330466 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7407 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई है। चमोली जिले ने पूरे प्रदेश में कोविड की दूसरी डोज लगाने में पहला स्थान हासिल कर लिया है। जिले में 80.58 प्रतिशत लोगों को कोविड की दूरी डोज लग चुकी है। जबकि दूसरे स्थान पर बागेश्वर जनपद है। बागेश्वर में 79.78 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद की समस्त जनता एवं वैक्सीनेशन की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि बचे हुए लोग भी जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवा लें। सीएमओ डॉ. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं की ओर से गांव-गांव में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए कैंप भी आयोजित किए गए। शनिवार को जनपद में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। दो मरीज ठीक भी हो गए। सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकृत अस्पतालों में दो मरीज भर्ती हैं। अधिकृत कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में एक मरीज भर्ती है। कोविड केयर सेंटरों में कोई मरीज भर्ती नहीं है। होम आइसोलेशन में छह मरीज हैं। बताया कि जिले में फिलहाल आठ एक्टिव केस हैं। जिले में अभी तक कुल पॉजिटिवों की संख्या 51189 है। शनिवार को 2372 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए। अभी कुल 911 व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है।