बस खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत, 17 घायल
टिहरी/देहरादून,। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सूर्यधार के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस 250 मीटर गहरे खाई में गिर गई। एसओ टिहरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हैं। बस भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी जिसमें 31 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसा चम्बा से 15 किलोमीटर आगे उत्तरकाशी मार्ग पर हुआ है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। घायल व्यक्तियों में चालक रघुवीर सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी रुड़की, आयांश पुत्र लोकेश निवासी उत्तर प्रदेश उम्र 8 वर्ष,विजयराम पुत्र प्रीतम निवासी चिन्याली उत्तरकाशी, राकेश शाह पुत्र तारनेश शाह निवासी बिहार,रमेश पुत्र तुलाराम चमोला निवासी चमोली,ममता पत्नी लोकेश निवासी उत्तरप्रदेश,कुसुम, महिपाल सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी गोचर चमोली,मोहम्मद नवाज पुत्र अनवर निवासी बिहार और मोहम्मद आशिफ पुत्र मोहम्मद आजम निवासी नगीना बिजनोर शामिल हैं। गंभीर रूप से घायलों को हैलीकॉप्टर से चंबा से एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर किया गया। राज्य सरकार के ने घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स पहुंचाने का निर्देश दिया है। इस घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने जिल प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व सुबोध उनियाल दुर्घटना स्थल पर गए और बचाव कार्यों पर नजर रखी। साथ ही हेलीकाप्टर से गम्भीर तौर पर घायलों को एम्स ऋषिकेश लाया गया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये की राशि अविलम्भ्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून से प्राप्त सूचना के आधार पर बस में कुल 31 व्यक्ति सवार थे जिसमें 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, 17 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस.डी.एम., तहसीलदार, पुलिस फोर्स, फायर टीम, आपदा टीम तथा 108 एम्बुलेंस मौके पर उपस्थित है।