14.34 लाख तीर्थयात्री कर चुके चारधाम के दर्शन
देहरादून, । चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात टॉप-3 में शामिल हंै। इन राज्यों से सबसे अधिक तीर्थयात्री चारधामों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक यात्रा के लिए 35 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। मौसम खराब होने पर बारिश और बर्फबारी में भी भी यात्रियों का उत्साह चरम पर है। इस बार 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम शुरू हुई है। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने के बाद पूर्ण रूप से चारधाम यात्रा का आगाज हुआ है। यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में लगातार मौसम खराब है। इसके बावजूद यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह है। पर्यटन विभाग के मुताबिक चारधाम यात्रा में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल से सबसे अधिक तीर्थयात्री आ रहे हैं। यात्रा के लिए अब तक 35 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। जबकि 14.34 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। चारधाम यात्रा में बाबा केदार के दर्शन के लिए सबसे ज्यादा उत्साह है। दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच गई है। केदारनाथ धाम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 25 मई तक ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई है। जबकि श्रद्धालुओं को आफलाइन पंजीकरण की सुविधा मिल रही है।