13 किमी पैदल चलना पड़ा तो डीएम को छोड़ भागे अफसर

अल्मोड़ा : पहाड़ के दूरस्थ गांव में समस्या सुनने का जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्यक्रम तय किया। गांव तक पहुंचने के लिए 13 किमी की पैदल दूरी नापनी थी। डीएम चले तो कई विभागों के अधिकारियों को भी अपने साथ ले लिया, लेकिन रास्ते में ही तमाम अधिकारी हांफ गए। वह डीएम को छोड़कर धीरे से भाग निकले। इससे नाराज जिलाधिकारी ने भाग खड़े हुए अफसरों का वेतन काटने का निर्देश दिया है। विकास खंड भैंसियाछाना के गांव धौलनैली, बौढ़ा, थिकलना क्षेत्र में पहली बार कोई जिलाधिकारी पहुंचा।

पहाड़ की पगडंडियो पर डीएम तो चढ़ गए, लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी पैदल चलने में हांफ गए। मौका मिलते ही वन विभाग, कृषि, उद्यान व खाद्य विभाग के अधिकारी आधे रास्ते ही खिसक गए। गांव में चौपाल के दौरान जब डीएम ने संबंधित अधिकारियों की खोज की तब पता चला कि ये अधिकारी बीच रास्ते से ही लौट गए। इस पर डीएम ने चौपाल में न पहुंचने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

डीएम सविन बंसल ने गांव त्रिनैली के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई। जिसमें गांव वालों की तरफ से पेयजल की समस्या बताई गई। जिसे तत्काल दूर करने करने के लिए अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए गए।

साथ ही अधिशासी अभियंता विद्युत से एक सप्ताह के अंदर गांव का ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कहा गया। साथ ही निर्देश दिए कि जर्जर तार व विद्युत पोलों को ठीक किया जाए। लोगों ने 50 शिकायतें डीएम के सामने रखीं। गांव के लोगों ने बताया कि वर्षा के कारण आंतरिक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे आवागमन में समस्या आ रही है। डीएम ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन वितरण की समस्या दूर की जाए।

बच्चों को विशेष भोजने को दिए सात सौ रुपये 

डीएम ने निर्देश दिए कि 24 जुलाई को गांव त्रिनैली, 25 को धवनैली व 26 जुलाई को जाटुली में आधार कार्ड बनाए जाने के लिए कैंप लगाए जाएं। उनकी तरफ से प्राथमिक विद्यालय धौलनैली में चटाई खरीदने के लिए एक हजार रुपये नकद व बच्चों के लिए विशेष भोज के लिए 700 रुपये दिए गए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से परियोजना निदेशक डीडी पंत, तहसीलदार प्रयागदत्त सनवाल, बीडीओ के आर आर्या, कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *