101 तीर्थ यात्री केदारनाथ रवाना
रुद्रप्रयाग,। दूसरे दिन मंगलवार को मौसम साफ होने और चिरबासा में पैदल मार्ग खुलने के बाद केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है। मंगलवार को 101 तीर्थ यात्री केदारनाथ के लिये सोनप्रयाग से रवाना हुये। वहीं दूसरी और केदारनाथ के साथ ही निचले क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहा। जबकि जिन स्थानों पर पैदल यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त है, वहां पर तीर्थयात्रियांे को पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान सुरक्षित तरीके से निकाल रहे है।
लगातार हो रही बारिश के कारण समय-समय पर केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है। जबकि केदारनाथ हाईवे बार-बार जगह-जगह बंद होने से यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से केदारनाथ हाईवे मुनकटिया में बद पड़ा हुआ है। वहीं पांच दिनों से चिरबासा में बंद गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि यहां पर अभी भी खतरा बरकरार है। केदारनाथ हाईवे पर मुनकटिया में भूस्खलन होने से यात्री जान जोखिम मंे डालकर आवाजाही कर रहे हैं। यहां पर लगातार भूस्खलन और बोल्डर गिर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिये पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान भी यहां पर तैनात किये गये हैं। मंगलवार सुबह केदारनाथ के लिये सोनप्रयाग से 101 यात्रियों को छोड़ा गया। इधर, केदारनाथ हाईवे पर सेमी में जाम लगने का सिलसिला जारी है। यहां पर आये दिन भारी वाहन हाईवे पर फंस जा रहे हैं। जिस कारण घंटों तक जाम की स्थिति पैदा हो रही है। मंगलवार को भी सेमी में हहाईवे पर एक भारी वाहन फंस गया। जिस कारण कुछ समय तक यहां पर जाम लगा रहा।