समापन के अन्तिम दिन 1,000 छात्रों को मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया : एस.के.राणा
देहरादून। अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर मुख्य अग्निशमन देहरादून के नेतृत्व में अग्निशमन अधिकारी देहरादून ,फायर सर्विस यूनिट द्वारा द् एशियन स्कूल वसन्त विहार मे लगभग 1,000 छात्रों/स्टाफ एवं शिक्षको को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी बचाव व जानकारी तथा फायर ड्रिल एवं मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। आग से बचाव एवं सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया गया साथ ही अग्निशमन उपकरणो का परीक्षण, संचालन तथा डेमोस्ट्रेशन दिया गया। आग बुझाने से बेहतर है आग से रोकथाम शीर्षक के अन्तर्गत आग से बचाव के लिये सुरक्षात्मक उपाय एवं सावधानी अपनाये जाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून द्वारा बताया गया कि स्कूल भवन अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील होते है जिनमें प्रत्येक समय अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का सही रहना आवष्यक है। साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों के संचालन का ज्ञान होना आवश्यक है। आपात निकासन प्रणाली को प्रत्येक स्कूल को तैयार कर उसके अनुसार समय-समय पर कार्यवाही की जानी आवश्यक है। विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों द्वारा भी अग्नि शमन विभाग द्वारा दी गई जानकारी को लाभप्रद एवं उपयोगी बताया गया। इस अवसर पर समापन रैली भी निकाली गई।