10 लाख युवा मतदाता सूची से बाहर, नाम जोड़ने के लिए चलेगा अभियान
भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदाता सूची से बाहर दस लाख युवाओं के नाम जोड़ने के लिए चुनाव आयोग अभियान चलाएगा। अभियान बुधवार यानी चार अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें फोकस स्कूल, कॉलेज और छात्रावास पर रहेगा।
यहां एक जनवरी को 18 साल के होने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने फॉर्म भरवाए जाएंगे। इस काम को अंजाम देने के लिए आयोग ने राजनीतिक दल, गैर सरकारी संगठन, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न् सरकारी विभागों से आगे आने पत्र लिखा है।
प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैें। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने एक जनवरी 2018 को 18 साल के होने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान चलाने का फैसला किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय इसके पहले भी चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया था। इसमें करीब 14 लाख आवेदन मिले थे। अब एक बार फिर युवाओं के नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल ने बताया कि जनगणना 2011 के हिसाब से करीब 10 लाख युवा इस साल 18 साल के हो रहे हैं। इन सभी के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए तीन नवंबर तक मुहिम चलाई जाएगी। सभी स्कूल, कॉलेज और छात्रावास पर फोकस किया जाएगा। उन युवाओं के आवेदन भी अभियान के दौरान लिए जाएंगे, जो एक जनवरी 2018 को 18 साल के होंगे।
53 हजार के नाम हटाए
उधर, जुलाई में चलाए विशेष अभियान में करीब 53 हजार 646 ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, जो बताए हुए पते पर नहीं रह रहे हैं। इसी तरह 41 हजार 440 मतदाताओं ने अपने नाम एक से जगह से दूसरे स्थान पर जुड़वा लिए। 28 हजार 435 युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए। 40 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नए रंगीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र जारी किए गए हैं।
News Source: jagran.com