दून के रेंजर्स ग्राउंड में दस दिवसीय सरस मेला 18 अक्टूबर से
देहरादून,। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने रेंजर्स ग्राउंड में 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे दस दिवसीय सरस मेले की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां तय समय पर पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि सरस मेला को दिव्य और भव्य रूप प्रदान करना हमारा उद्देश्य है। यह आयोजन 18 अक्टूबर से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने मेला के आयोजन के दौरान पेयजल, शौचालय, पार्किंग, अग्निशमन, विद्युत, स्वच्छता सहित अन्य समुचित व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिशा निर्देश दिए।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को में प्रवेश एंव निकासी सहित सरस मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिए। कहा कि आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में लोक सांस्कृतिक एवं विविध संस्कृति का आकर्षण रहेगा।साथ ही उत्तराखंडी खानपान व व्यंजन के स्टाल, उत्तराखंडी परिधान,विभिन्न राज्यो के स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल आदि के साथ ही प्रतिदिन संध्या को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएंगी। आयोजन में उत्तराखंड के समस्त जनपदों से कुल 136 स्टॉल और अन्य राज्यो के कुल 50 स्टॉल लगाए जाएंगे।देश प्रदेश के कुल 186 स्टॉल लगाए जाएंगे।