होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने धमाके के साथ की त्योहारों की शुरूआत
संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख।
देहरादून, । होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने त्योहारों की शुरूआत के साथ नए रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है, पहली बार एक ही महीने में कम्पनी की बिक्री 6 लाख युनिट के आंकड़े को पार कर गई है। अगस्त 2017 में कम्पनी की बिक्री 26 फीसदी बढ़कर 622,180 युनिट्स पर पहुंच गई है जबकि अगस्त 2016 में कम्पनी ने 492,368 युनिट्स बेची थीं। नए वॉल्यूम में 50 फीसदी योगदान तथा 3 फीसदी बाज़ार हिस्सेदारी के साथ होण्डा दोपहिया उद्योग का सबसे बड़ा वॉल्यूम गेनर तथा सबसे ज़्यादा मार्केट शेयर गेनर बना हुआ है।डोमेस्टिक सेल्स की बात करें तो होण्डा ने अगस्त 2017 में 26 फीसदी विकास के साथ 586,173 युनिट्स बेची हैं, जबकि अगस्त 2016 में कम्पनी ने 466,289 युनिट्स बेची थीं। त्योहारों की शुरूआत में होण्डा के स्कूटरों और मोटरसाइकलों दोनों की बिक्री अब तक के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। मोटरसाइकल सेगमेन्ट में कम्पनी ने अगस्त 2016 में 129,926 युनिट्स बेची थीं, यह आंकड़ा 48 फीसदी बढ़कर अगस्त 2017 में 191,944 युनिट्स पर पहुंच गया। वहीं स्कूटरों की बात करें तो अगस्त 2016 में कम्पनी ने 336,363 युनिट्स बेची थीं, यह संख्या 17 फीसदी बढ़कर अगस्त 2017 में 394,229 युनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गई है। इसके अलावा निर्यात के आंकड़े भी नित नई उंचाईया छू रहे हैं। अगस्त 2017 में निर्यात अब तक के अधिकतम 36,007 युनिट्स के आंकड़े को छू गया, जबकि अगस्त 2016 में यह आंकड़ा 26,079 युनिट्स था। इस दृष्टि से भी कम्पनी ने 38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।