होण्डा ने शुरू की नई गोल्ड विंग 2018 की बुकिंग
संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख।
देहरादून,। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज अपनी नई होण्डा 2018 गोल्ड विंग की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है। 4 दशकों से तकनीकी इनोवेशन्स की सभी सीमाओं को पार करने के बाद, गोल्ड विंग अब होण्डा की प्रमुख टूरिंग मोटरसाइकल होगी। अपनी आधुनिक तकनीक, लक्ज़री से युक्त होण्डा की 2018 गोल्ड विंग नई और बेहतरीन मोटरसाइकल है। होण्डा की 2018 गोल्ड विंग में इंजीनियरिंग से लेकर हैण्डलिंग, टेकनोलाॅजी, आराम और परफोर्मेन्स तक हर दृष्टि से सुधार किया गया है। यह हल्की, ज़्यादा पावरफुल, देखने मंे आकर्षक है और शानदार राईड का अनुभव प्रदान करती है। नई गोल्ड विंग में इस्तेमाल की गई आधुनिक टेकनोलाॅजी में शामिल है- नया पावरफुल 6 सिलिंडर इंजिन, 7-स्पीड डीसीटी और होण्डा का मूल दोहरा विशबोन सस्पेंशन। 360 डिग्री शानदार फीचर्स के साथ यह नई 2018 गोल्ड विंग रु 26.85 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। अफ्रीका ट्विन से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद होण्डा गोल्ड विंग में भी डीसीटी लेकर आए हैं। थर्ड जनरेशन डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) होण्डा द्वारा विकसित सर्वश्रेष्ठ डीसीटी है और पहली बार 7-स्पीड के साथ पेश की गई है। डीसीटी रिवर्स के अलावा खास लो-स्पीड ‘वाॅकिंग’ का फीचर भी पेश करती है। यह खासतौर पर तब फायदेमंद है जब आप पिछली सीट पर अपने किसी साथी को बैठाकर पार्किंग के लिए जगह ढूंढ रहें हैं। नई 2018 गोल्ड विंग पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘2018 गोल्ड विंग को सबसे पहले नवम्बर 2017 में टोकियो मोटर शो में डिस्प्ले किया गया। आज से होण्डा भारत में इसकी बुकिंग शुरू करने जा रही है। गोल्ड विंग 7-स्पीड डीसीटी, शानदार सस्पेंशन सेट-अप, एप्पल कारप्ले, एचएसटीसी एवं नए इंजिन से युक्त है जो इसे सही मायनों में राइडर्स मोटरसाइकल बनाते हैं। इन सभी नए एवं शानदार फीचर्स के साथ गोल्ड विंग को उसी पुरानी बेजोड़ कीमत पर पेश किया गया है।’’