होण्डा एशियाई यात्रा 2017 की शुरूआत का ऐलान
देहरादून । होण्डा ने एशिया एवं ओशिनिया क्षेत्र में होण्डा ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ की ‘‘होण्डा एशियन जर्नी 2017’ (होण्डा एशियाई यात्रा 2017) की शुरूआत का ऐलान किया। 570 किलोमीटर लम्बा होण्डा का यह बड़ा बाईक कारवां 26 से 29 अक्टूबर 2017 यानि चार दिवसीय यात्रा के दौरान प्रायद्वीपीय मलेशिया से होता हुआ मलेशियन मोटरसाइकल ग्राण्ड प्री (मोटो जीपी) पर समाप्त होगा। पांच देशों- इंडोनेशिया, वियतनाम, मलेशिया, फिलीपीन्स और भारत से तकरीबन 50 पत्रकार, मोटरसाइक्लिस्ट, होण्डा डीलर- एक साथ राईड करते हुए अंतिम गंतव्य सेपांग इंटरनेशनल सर्किट पर पहुंचेगे। यात्रा की शुरूआत आज मलक्का सर्किट से हुई, जहां होण्डा ने प्रतिभागियों के लिए वॉर्म-अप गतिविधियों का आयोजन किया था। सुबह के कार्यक्रम की शुरूआत सुरक्षित राइडिंग प्रोग्राम के साथ हुई, जिसके माध्यम से सुनिश्चित किया गया कि सभी राइडर यात्रा के दौरान सुरक्षित सवारी करेंगे। इसके बाद यात्रा के लिए उपलब्ध 60 होण्डा बिग बाईकों की टेस्ट राईड हुई, इन बाइकों में सीबी 500, सीबीआर 650 आर, सीबीआर 1000 आरआर, एक्स-एडीवी, वीएफआर 1200 एक्स, अफ्रीका ट्विन और गोल्डविंग शामिल हैं। दोपहर का कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण केन्द्र बन गया, जब आरसी 213 वी पर आधारित मॉडल होण्डा आरसी 213 वी-एस, 2013 और 2014 में होण्डा मोटो जीपी चैम्पियनशिप जीतने वाली मार्क रेसिंग मशीन मार्क मार्कीज़ की टेस्ट राईड हुई। होण्डा ने प्रतिभागियों को इस सुपर स्पोर्ट मॉडल के जोश का अनुभव प्रदान करने के लिए बाइकें उपलब्ध कराई हैं। सर्किट छोड़ने के बाद कारवां पहले दिन मलक्का शहर पर समाप्त हुआ। 27 अक्टूबर को होण्डा एशियाई यात्रा के प्रतिभागी बुंकित टिंगी सिटी से निकलेंगे और समुद्र स्तर से 1700 मीटर ऊँचाई पर स्थित माउन्टेन रिज़ॉर्ट गेंटिंग हाईलैण्ड्स तक सवारी करेंगे। 28 अक्टूबर को वे मलेशियन मोटो जीपी के क्वालिफाइंग राउण्ड के लिए सेपांग इंटरनेशनल सर्किट की ओर जाने वाले राजमार्ग पर आगे बढ़ेंगे और फिर कुआलालम्पुर की ओर रुख करेंगे, जहां उनके स्वागत के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मोटो जीपी राइडर- रेप्सोल होण्डा टीम से दानी पेड्रोसा और मार्क मार्कीज़ तथा होण्डा टीम एशिया से खैरूलधम पावी और टकाकी नकागामी भी मौजूद होंगे। 29 अक्टूबर को अंतिम चरण में होण्डा एशियाई यात्रा के प्रतिभागी सेपांग इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे जहां होण्डा के सैंकड़ों उपभोक्ताओं के साथ वे मोटो जीपी मलेशिया राउण्ड में होण्डा जीपी राइडरों का उत्साहवर्धन करेंगे।