हेयरस्टाइल देगा अलग अंदाज
आज के समय में स्टाइलिश दिखने के लिए जितना लोग अपने कपड़ों व जूतों पर ध्यान देते हैं, उतना ही ख्याल वह अपने हेयर स्टाइल का भी रखते हैं। खासतौर से, स्ट्रेट हेयरस्टाइल का ट्रेंड कभी भी आउट नहीं होता। महिलाएं अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए पार्लर में जाकर न सिर्फ हजारों रूपए खर्च करती हैं, बल्कि बालों में तरह.तरह के केमिकल का उपयोग होने से बाल कमजोर होकर टूटने भी लग जाते हैं। लेकिन अगर आप पैसे बचाने के साथ.साथ बालों को हेल्दी भी बनाना चाहती हैं साथ ही यह भी ख्वाहिश रखती हैं कि आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट हो जाएं तो इन तरीकों का सहारा लिया जा सकता है.। फल बालों को पोषण देने के साथ.साथ उन्हें स्ट्रेट करने में भी मदद करते हैं। बस आप कुछ स्ट्रॉबेरी व बनाना को मैश करें और फिर इस मिश्रण में दूध व शहद अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फ्रूट पैक को बालों में लगाकर अच्छी तरह सूखने दें। इसके बाद बालों को वॉश कर लें। इस फ्रूट पैक की मदद से बालों को हेल्दी, शाइनी व स्ट्रेट हेयर मिलेंगे। मुल्तानी मिट्टी सिर्फ आपकी स्किन का ही ख्याल नहीं रखती, बल्कि यह बालों के लिए भी उतनी लाभदायक मानी गई है। साथ ही बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने में भी मदद करती है। इसके लिए एक बाउल में एक एग व्हाइट, दो टेबलस्पून चावल का आटा और एक कप मुल्तानी मिट्टी डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण में थोड़ा पानी मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें और इसे बालों में लगाकर करीबन आधा घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को दोबारा कॉम्ब करें और फिर से इस पेस्ट को अप्लाई करें और दोबारा बालों को कॉम्ब करें। यही प्रक्रिया कई बार दोहराएं। अंत में बालों को वॉश करें। आपको अपने बालों में अंतर साफ तौर पर नजर आएगा।