हिंदू धर्म जिंदगी का एक तरीका
लंदन। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू धर्म को ‘‘अपवर्जक नहीं, ज्यादा समावेशी’’ बताते हुए कहा कि दुनिया तब भी फले-फूलेगी जब सभी संस्कृतियों का सम्मान उनकी विविधता के साथ किया जाएगा। भागवत ने यहां से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर हर्टफोर्डशायर में ब्रिटेन आधारित परमार्थ संगठन ‘हिंदू स्वयंसेवक संघ’ की ओर से आयोजित तीन दिन के ‘संस्कृति महाशिबिर’ के समापन सत्र को रविवार को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म जिंदगी का एक तरीका है।आरएसएस प्रमुख ने हिंदू धर्म के सकारात्मक पहलुओं की चर्चा की जो ‘वसुधव कुटुंबकम’ के उसूलों पर यकीन करता है। भागवत ने ‘महाशिबिर’ में हिस्सा ले रहे ब्रिटेन और यूरोप के 2200 से ज्यादा प्रतिनिधियों से कहा, ‘‘विविधता भरी दुनिया में हर एक संस्कृति का सम्मान किया जाना चाहिए और जब सभी संस्कृतियों का सम्मान होगा, दुनिया फले फूलेगी। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हिंदू धर्म ‘‘ज्यादा समावेशी है और अपवर्जक नहीं है।’’