हिंदुओं को बाँटने और डेमोग्राफी चेंज के समर्थकों को सबक सिखायेगी केदारघाटीः महेंद्र भट्ट
देहरादून, । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केदारनाथ उप चुनाव में केदार घाटी, हिंदुओं को बांटने और राज्य का देवतुल्य स्वरूप बदलने की मंशा रखने वालों को सबक सिखाने जा रही है। भट्ट ने तंज किया कि बद्रीनाथ और अयोध्या के नतीजों को सनातन से जोड़ने वाली कांग्रेस को कुरुक्षेत्र, श्री वैष्णो देवी सीट पर हुई हार को भी अपने खिलाफ सनातनी जनादेश मानना चाहिए। वहीं जवान के मुद्दे पर हरियाणा का मत दर्शाता है कि सैनिक बहुल उत्तराखंड की जनता भी अग्निवीर पर मोदी जी के साथ खड़ी है।विभिन्न मीडिया माध्यमों से हुई बातचीत में भट्ट ने कहा कहा कि देवभूमि की राष्ट्रवादी एवं सनातनी जनता के सामने कांग्रेसी विचारधारा पूरी तरह बेनकाब हो गई है। सब देख रहे हैं कि ये किस तरह इनके नेता राहुल गांधी विदेश में देश तोड़ने की बाते करते हैं और देश में समाज की बांटने की बात करते हैं। देश में संविधान आरक्षण पर झूठ बोलते हैं और विदेश में आरक्षण समाप्त करने का दावा करते हैं। देश में सनातन को कीट मच्छरों की तरह समाप्त करने की बात करते हैं और पहाड़ में श्री केदारनाथ की प्रतिष्ठा बचाने का ढोंग करते हैं ।