हरीश रावत ने सुनाया फरमान
देहरादून,। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को टै्रंचिंग ग्राउन्ड से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि देहरादून के ट्रेंचिंग ग्राउन्ड तक कूड़े से भरी गाड़ियां अनिवार्य रूप से ढकी होनी चाहिये। ट्रेंचिंग ग्राउन्ड की चारदीवारी का कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जाय। जल प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दूषित जल का रिसाव भूमि में न हो इसके लिए सुरक्षात्मक उपाय किये जाय। कम्पोस्ट खाद पर पहला अधिकार गांव वालो का होगा तथा दूसरा अधिकार आस-पास के स्थानीय गांवों का होगा। कम्पोस्ट खाद की मूल्य दर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जायेगी। ग्राउन्ड में वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी प्रभावकारी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने गुरूवार को बीजापुर हाउस में इस सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में उक्त महत्वपूर्ण निर्देश मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को दिये। बैठक में कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, नवप्रभात, प्रीतम सिंह पवांर तथा विधायक व सभा सचिव राजकुमार ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव शहरी विकास डी.एस.गर्ब्याल, जिलाधिकारी रविनाथ रमन, मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।