हरीश रावत की बेबाक राय 1000 की तादात में बने सड़के
देहरादून, ।इस वित्तीय वर्ष में एक हजार सड़कें बनाने का काम अभियान के तौर पर किया जाए। नए अंडरपास, फ्लाईओवर, टनल आदि की कार्ययोजना तैयार की जाए। मंगलवार को बीजापुर हाउस में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत संचालित व प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम घोषणाओं का क्रियान्वयन फास्ट ट्रेक मोड पर किया जाय। बैठक में जानकारी दी गई कि लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित लगभग ७५ प्रतिशत घोषणाएं अमल में आ चुकी है, १० प्रतिशत को फेज-१ में लेते हुए प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है। शेष की डीपीआर तैयार की जा रही हैं। इस वित्तीय वर्ष में एक हजार सड़कों पर काम प्रारम्भ हो जाएगा। इनमें से अधिकांश पर काम शुरू हो चुका है। बैठक में सचिव डीएस गब्र्याल, अमित नेगी, अरन्विद सिंह ह्यांकी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।