सड़क हादसा 4 को बनाया काल ने ग्रास
देहरादून, संवाददाता। जनपद नैनीताल के नेशनल हाइवे में हल्दुवा गांव के समीप कार के पेड़ से टकराने से उसमें सवार चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एकमात्र दो साल के बच्चे की जान बच गई। तीन मृतक एक ही परिवार से हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकां के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कार से पांच लोग देहरादून से हल्द्वानी जा रहे थे। रामनगर से 11 किलोमीटर पहले हल्दुआ गांव के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चालक सूरत सेनी पुत्र राम गोपाल निवासी राजनगर ज्वालापुर हरिद्वार, पूजा मेरिया, उसके पति हिमांशु असवल निवासी हिमाद्री लेन नम्बर 4 नेहरुग्राम नत्थनपुर देहरादून, एवं पूजा की सास सरोज बाला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पूजा का दो साल का बच्चा बच गया। मृतकों को काशीपुर 108 एम्बुलेंस से रामनगर सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार हल्द्वानी जा रहे थे। पूजा का हल्दावनी में मायका है। पुलिस ने मृतकां के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।