सड़क पर उतरकर नोटबंदी का विरोध करेंगी ममता
कोलकाता, । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कोलकाता में रिजर्व बैंक के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगी। मुख्यमंत्री रिजर्व बैंक से मामले की प्रगति के बारे में भी पूछेंगी। ममता बनर्जी ने हाल ही में इस सवाल पर दिल्ली में वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आम सभा में हिस्सा लिया था। अब कोलकाता में रिजर्व बैंक के सामने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री कैनग स्ट्रीट और बडाबाजार का भी दौरा करेंगी और वहां के व्यवसायियों से नोटबंदी को लेकर हो रही परेशानियों के बारे में जानेंगी। मुख्यमंत्री ने नोटबंदी के पफैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र का यह फैसला मानने के लिए वह राजी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 500 रुपये के नोट को लेकर केन्द्र सरकार, राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अन्य राज्यों को केन्द्र की ओर 500 रुपये के नोट तो भेजे जा रहे हैं लेकिन पश्चिम बंगाल को नहीं। छात्र स्कूल-कॉलेजों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं, रवि पफसल की खेती नहीं हो पा रही है, लोग कापफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कहीं भी पर्याप्त नोट उपलब्ध नहीं है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। केन्द्र जन विरोधी कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लुटेरी सरकार है। नोटबंदी को लेकर अपने ट्वीटर पर भी वे सक्रिय हैं। उन्होंने लिखा है कि बचत खाते से पैसा निकालने के लिए भी केन्द्र ने नियम बना दिया है। देश की जनता पूछ रही है कि उनका रुपया सुरक्षित है अथवा नहीं।