स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालय में चल रही है किराने की दुकान
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की। करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों के लिए शौचालय बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इन शौचालय में लोग शौच जाने के बजाए दुकान चला रहे हैं। जी हां इन दुकाने में परचून की दुकान चलाई जा रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छतरपुर सिविल लाइन इलाके में स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुल गई है।
यहां देरी रोड मार्ग के पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले का निवासी लक्ष्मण कुशवाहा ने अपने घर में स्वच्छ बारत अभियान के तहत बनाए गए टॉयलेट को दुकान में बदल दिया है। पूरा परिवार शौच के लिए बाहर जाता है जबकि घर में बने टॉयलेट में परचून की दुकान चलाई जाती है।। लक्ष्मण के मुताबिक नगर निगम ने उनसे 1400 रुपए लेकर 8 महीनों में एक शौचायल बनाकर दिया। शौचालय की सीट तो बैठा दी, लेकिन टैंक अब तक नहीं बनाकर दिया। ऐसे में जब उनका कुछ काम नहीं हो सकता तो बेहतर है कि उससे दुकान बनाकर रोजी-रोटी कमाई जाए।
शौचालय में दुकान खोलने वाले लक्ष्मण ने कहा कि शौचायल ने सही, लेकिन दुकान की कमाई से कम से कम भरन-पोषण के लिए हमारे घर की दाल-रोटी तो चल रही है। लक्ष्मण ने चिंता जताई की घर के मर्द बाहर भले चले जाएं, लेकिन घर ही महिलाएं शौच के लिए बाहर जाए ये उनकी सुरक्षा के लिए सही नहीं है। लक्ष्मण की बातों ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है। स्वच्छ भारत अभियान की सच्चाई सामने ला दी है।
Source: hindi.oneindia.com