सेना ने मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों को मार गिराया
श्रीनगर, । जम्मू-कश्मीर के उरी में मंगलवार को सेना ने मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों को मार गिराया. सूत्रों के मुताबिक 15 आतंकियों के समूह ने कश्मीर के लच्छीपुरा में घुसपैठ की कोशिश की. सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए आठ आतंकियों को ढेर कर दिया।मंगलवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए करीब 20 मिनट तक भारतीय चौकियों पर फायरिंग की. समझा जाता है कि यह फायरिंग आतंकियों की सुरक्षित घुसपैठ कराने के मकसद से की गई. भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का जवाब दिया.रविवार को सीमा पार से आए चार पाकिस्तानी आतंकियों ने आर्मी बेस पर हमला कर दिया था. उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. इन चारों आतंकवादियों को तीन घंटे की भीषण मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया था.इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने उरी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और सोमवार को सरकार ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश करने का फैसला किया हैं।