सेना की आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक और निर्णायक कार्रवाई गर्व का विषयः करन माहरा
देहरादून, । उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई साहसिक और निर्णायक कार्रवाई पर उत्तराखंड कांग्रेस ही नहीं बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक गर्व महसूस कर रहा है। हमारे वीर जवानों ने जिस प्रकार साहस, संकल्प और देशभक्ति का परिचय दिया, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन से ही कांग्रेस पार्टी ने सशस्त्र बलों और सरकार के साथ स्पष्ट रूप से एकजुटता दिखाई है और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हर ठोस कदम का समर्थन किया है। भारत की राष्ट्रीय नीति आतंकवाद के विरुद्ध पूरी तरह स्पष्ट और अडिग है। आज जब देश की एकता और अखंडता को गंभीर चुनौतियाँ मिल रही हैं तब सबसे अधिक आवश्यकता एकजुट होकर खड़े होने की है। उत्तराखंड कांग्रेस अपने वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनके बलिदान को नमन करती है। 1965, 1971 और 1999 के भारत-पाक युद्धों में भारतीय सेना का इतिहास इस बात का साक्षी है कि हमारे जाँबाज़ सैनिकों ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखा और देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटे।