सेंसेक्स 171 अंक चढ़ा, निफ्टी 9850 के स्तर के पार; ऑरबिन्दो फार्मा के शेयरों में 6% की तेजी
मुंबई: एक दिन पहले आई सेंसेक्स की साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद आज सुबह सेंसेक्स तेजी के साथ खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.29 बजे 88.70 अंकों की बढ़त के साथ 31,799.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 29.15 अंकों की मजबूती के साथ 9,856.30 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 171.81 अंकों की मजबूती के साथ 31882.80 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.8 अंकों की बढ़त के साथ 9,855.95 पर खुला. फॉर्मा स्टॉक्स में लिवाली के चलते ऑरबिन्दो फॉर्मा के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत तथा सिगरेट कंपनियों पर जीएसटी के प्रावधान में संशोधन से स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स करीब 364 अंक लुढ़क गया. आठ महीने में यह किसी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट थी.
सिगरेट, होटल, और रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी की अगुवाई में हुई. कंपनी का शेयर करीब 13 प्रतिशत नीचे आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 89 अंक की गिरावट के साथ 9,900 के नीचे आ गया था.