सूचना प्रौद्योगिकी शहरों में 10 से 20 प्रतिशत तक घट सकता है मकान का किराया : एसोचैम
नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सॉफ्टवेयर व सेवा के बड़े केंद्रों वाले शहरों में आने वाली तिमाहियों में आवासीय किराये में 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. उद्योग मंडल एसोचैम की इस रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से शुरू होने वाली अगली तीन तिमाहियों में देश के सॉफ्टवेयर व सेवाओं के हब (केंद्र स्थलों) में आवासीय किराया 10 से 20 प्रतिशत घटेगा क्योंकि आईटी क्षेत्र में नरमी का रुख है.
एसोचैम का कहना है कि नियुक्तियों पर दबाव व कर्मचारियों की सालाना वेतन वृद्धि पर दबाव को देखते हुए बेंगलुरु में मकान मालिकों ने किरायों में तदनुरूप कटौती की है. बेंगलुरु को भारत की सिलिकन वैली कहा जाता है. इसके अनुसार प्रतिकूल औद्योगिक परिदृश्य का हवाला देते हुए किरायेदार मौजूदा किराया समझौतों में भी बेहतर विकल्पों व मासिक किराये में किसी बढ़ोतरी की मांग नहीं कर रहे हैं.