सीएम योगी की सख्ती बरकरार: अब तक हटाए गए 18 हजार अवैध लाउडस्पीकर, 40 हजार की आवाज की गई धीमी
लखनऊ । यूपी सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से अब तक ‘अवैध’ रूप से लगाए गए 18,000 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 40,000 लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध से लगे लाउडस्पीकरों को हटाने का अभियान चल रहा है। सबसे पहले मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के ऊपर लगा एक लाउडस्पीकर की आवाज 20 अप्रैल को मयूट कर दी गई थी। बलरामपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर मंदिर में भी अभियान के तहत बुधवार को चार में से तीन लाउडस्पीकर हटा दिए गए थे। अफसरों ने बताया कि इस दौरान मंदिर के पुजारी मिथिलेश नाथ ने सभी धर्मगुरुओं से इसका पालन करने की अपील भी की थी। मुस्लिम मौलवियों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पस्रनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा हम लाउडस्पीकर के उपयोग के संबंध में दिशा निर्देशों का स्वागत करते हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ के लाउडस्पीकर की मात्रा को सीमित करने के आदेश का भी स्वागत करते हैं। ईदगाह के इमाम सुन्नी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एक वीडियो जारी कर सुन्नी मस्जिदों से अलविदा और ईद-उल-फितर के दिन लाउडस्पीकरों को सीमित करने का आग्रह किया।