सीएम ने दिव्यांगों को सम्मानित किया
संदीप शर्मा/देहरादून, । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को परेड ग्राउन्ड देहरादून में राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग तथा हंस फाउण्डेशन के सहयोग से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित ‘‘उत्तराखण्ड दिव्यांग उत्सव -2016’’ में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आयोजन स्थल में समाज कल्याण विभाग तथा दिव्यांगों के कल्याण से सम्बन्धित अन्य सभी विभागों व हितधारकों द्वारा लगाये गए बहुउद्देशीय शिविरों व सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
अपने सम्बोधन में राज्य के मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड दिव्यांग उत्सव-2016 में उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए सभी प्रतिभागियों, सम्बन्धित विभागों, अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित दिव्यांगों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस पर हम सबको मिलजुल कर एक सामूहिकता की भावना पैदा करके दिव्यांगों की प्राकृतिक बाधाओं को पार करने में सहायता करनी होगी। इस उद्येश्य हेतु सम्पूर्ण समाज एवं सरकारों को भी सकंल्प लेना होगा। सरकार व इसमें काम करने वाले लोगों को दिव्यांगों के कल्याण व विकास हेतु विशेषरूप से प्रतिबद्ध होना होगा। श्री रावत ने बताया कि इस वर्ष राज्य दिव्यांग आयोग का गठन कर दिया गया है। राज्य दिव्यांग आयोग अगले वर्ष जनवरी से कार्य करना आरम्भ कर देगा। उक्त आयोग गठन के माध्यम से एक संस्था का निर्माण कर दिया गया है जो दिव्यांगों के हितों के प्रति समर्पित होगी तथा दिव्यांगों के कल्याण व विकास हेतु नीति निर्माण में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राज्य सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्गो पर एक निश्चित धनराशि व्यय की जाती है उसी प्रकार दिव्यांगों के कल्याण हेतु राज्य की आय का एक भाग सुनिश्चित कर दिया जाएगा। दिव्यांगों हेतु नीति निमार्ण व क्रियान्वयन में दिव्यांगों को साथ लेकर चलने का प्रयास करना होगा। राज्य सरकार द्वारा इस सन्दर्भ में दिव्यांग जनो तथा सम्बन्धित हितधारकों के साथ खुला संवाद स्थापित किया जाएगा।