सीएम ने किया कीर्तिनगर तहसील का उद्घाटन

कीर्तिनगर/देहरादून, । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 11वीं नवसृजित कीर्तिनगर तहसील का उद्घाटन करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्तर्गत 10 करोड 76 लाख 16 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें उपजिलाधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर के नव निर्मित भवन का लोकार्पण, पौडीखाल से धौड़ियालधार मोटर मार्ग का नव निर्माण 6.00 किमी का लोकार्पण, पौडीखाल से पाटावालागॉंव मोटर मार्ग का पुर्न निर्माण सुधार एवं डामरीकरण लम्बाई 6.10 किमी का लोकार्पण तथा न्यूली-मठुरगॉंव हल्कावाहन का भारी मोटर वाहन मार्ग में परिवर्तन एवं डामरीकरण लम्बाई 3.00 किमी का षिलान्यास, चुन्नीखाल-खागंचा का पुर्ननिर्माण एवं सुधार व डामरीकरण के द्वितीय चरण लम्बाई 6.00 किमी0 कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होने 5 हाई स्कूलों का इण्टर में उच्चीकरण की तथा 2 जुनियर हाई स्कूलो का हाई स्कूल में उच्चीकरण की घोशणा की जिनमें कन्या हाई स्कूल मलेथा, राजकीय हाई स्कूल खोला-कडाकोट, हाई स्कूल डॉंग तथा चौकी हाई स्कूल का इण्टर कालेज में उच्चीकरण तथा जूनियर हाई स्कूल डडुवा हिन्सरियाखाल व जूनियर हाई स्कूल उन्नाडा का हाई स्कूल में उच्चीकरण की घोशणा की, इसके साथ ही चौरास मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु धनराषि दिये जाने की घोशणा भी की, नगर पंचायत कीर्तिनगर में नागेन्द्र सकलानी व मोलू भरदारी द्वार लगाने की भी घोशणा की, इसके साथ ही उन्होने नौला-तेगड सडक की भी मंजूरी दी और नव सृजित तहसील में न्याय पंचायत रोमधार व जखेड़ षमिल करने की भी घोशणा तथा कीर्तिनगर में उपकोशागार खोलने की भी घोशणा की, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के 3 दर्जन से अधिक षिक्षको एवं सामाजिक कार्यकार्ताओं को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिये 4 चिजे हैं खेती, षिक्षा, षिल्पकारी व स्थनीय संस्कृति व पर्यटन जिससे प्रदेष का विकास होगा।
आज बुधवार को मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर द्वारा कीर्तिनगर पहुचे। जहॉं खुली जीप द्वारा कार्यक्रम स्थल पर रैली का आयोजन भी किया गया, मुख्यमत्री ने 11 वीं नवसृजित कीर्तिनगर तहसील का उदघाटन के साथ ही जनसभा को सम्बोधित करते हुये बताया कि इस तहसील में 84 ग्राम सभा के 45 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा जिसमें 8 न्याय पंचायत हैं, उन्होने महिलाओं के लिये संचालित योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री बताया कि सरकार 2018 तक सभी गॉंवों को सड़को से जोडा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *