सीएम धामी ने सभी दायित्वधारियों को किया चार्ज, इस बार 60 पार की तैयारी में सीएम धामी

देहरादून, । 2022 का चुनावी रण जीतने को अभी से भाजपा सरकार और संगठन अभी से तैयारी में जुट गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अभी तक बनाए गए सभी दायित्वधारियों को लक्ष्य देते हुए उन्हें चार्ज करने का काम किया। भाजपा संगठन भी धामी सरकार के कामों को जन जन तक पहुंचाने में जुट गया है। सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा 2022 में पहले भी चमत्कार कर चुकी है। उत्तराखंड के इतिहास में कभी भी किसी पार्टी की सरकार रिपीट नहीं हुई है। जिस समय सीएम धामी ने उत्तराखंड की कमान संभाली थी, उस समय भाजपा को लेकर भी यही बात दोहराई जा रही थी कि इस बार कांग्रेस की सरकार तय है। भाजपा के कई दिग्गज नेता तो भाजपा के विधायकों की संख्या दहाई के अंक तक पहुंचने को भी चमत्कार मान कर चल रहे थे। नौकरशाही भी पूरी तरह कांग्रेस के रंग में रंगने को तैयार बैठी थी। इन हालात में कार्यकर्ताओं का मनोबल रसातल पर पहुंच गया था।
इन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की दोबारा वापसी कराई। विधायकों की संख्या भी 47 तक पहुंचा कर प्रचंड बहुमत की सरकार सुनिश्चित की। इस बार भी सीएम धामी किसी भी तरह की चूक नहीं चाह रहे हैं। इस बार लक्ष्य 60 पार का है। इस लक्ष्य को हासिल करने को सीएम धामी ने सभी दायित्वधारियों को अभी से कमर की पेटी कस कर बांधने की नसीहत दे दी है। साफ कर दिया है कि अगले 22 महीने के लिए अभी से कमर कस ली जाए। इन 22 महीनों में जनता के बीच ऐसा माहौल करना है कि गुजरात, मध्य प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाए। जुलाई 2021 के बाद सीएम धामी के कमान संभालने के बाद जो माहौल बना है, उस माहौल को आगे बढ़ाना है। इसके लिए सरकार, संगठन की जबदरस्त जुगलबंदी से इस 60 पार के लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी शुरू हो गई है।
सीएम धामी ने दायित्वधारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर राज्य के समग्र विकास के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने दायित्व से सबंधित योजनाओं का दायित्वधारी नियमित अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजनाओं का फीडबैक भी लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दायित्व मिलने के साथ ही जन सेवा के लिए जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके इसके लिए अपने विभागों के साथ बैठक की जाए और योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार भी किया जाए। जन आकांक्षाओं के अनुरूप सबको अपने कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। उन्होंने सभी दायित्वधारियों से कहा कि  वे जनहित से जुड़े कार्यों और जनहित में बेहतर योजनाएं बनाने के लिए अपने सुझाव अवश्य दें। समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इस दिशा में विशेष प्रयास किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दायित्वधारी विभाग स्तर पर उनके द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों और नवाचारों की प्रगति रिपोर्ट विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय में भी दें। उन्होंने कहा कि दायित्वधारियों को उनके विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री और मंत्रीगण के स्तर पर होने वाली सभी बैठकों में शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट एवं सभी दायित्वधारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *