सीएम की नौकरशाही को दो टूक
देहरादून,। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी जिलाधिकारियों से भारी वर्षा को ध्यान मे रखते हुए अपने जनपदों में एहतियात बरतने को कहा है। उन्होने कहा कि चारधाम सहित कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देश दिए कि यात्रियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही उनके ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। यात्रियों को उचित मूल्य पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जनपद उत्तरकाशी, चमोली एवं हरिद्वार के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर यात्रा एवं वर्षा की अद्यतन स्थिती की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री रावत ने नदियों के समीपवर्ती स्थानों व निचले स्थानों पर लोगों को सतर्क करने व आवश्यक होने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने भारी वर्षा के कारण बंद हो रही सड़को को खोलने की कार्यवाही भी तत्परता से करने को कहा।