सलमान खान ,स्वामी ओम,और कलर्स के सीईओ के खिलाफ दर्ज हुआ केस ..जल्द होगी सुनवाई
बिग बॉस सीरिज में बिग बॉस अब तक का सबसे विवादित सीजन रहा है।इस सीजन में कंटेस्टेंट ने फूहड़ता की सारी हदें पार दी । जिसके चलते शो के होस्ट सलमान खान, कलर्स के सीईओ राज नायक और स्वामी ओम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है
लीडिंग अखबार की माने तो, यह केस यूपी के बरेली में वकील अनिल द्विवेदी ने दायर किया है। उन्होंने अपनी याचिका शो के होस्ट सलमान खान चैनल के सीईओ राज नायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि, शो में अभद्र भाषा का
इस्तेमाल किया जा रहा है और हिंदू कम्युनिटी की भावनाओं को आहत किया जा रहा है।
शाहरूख – सलमान जमकर देने वाले हैं अपना ‘लैला’ MOMENT
अनिल ने अपनी शिकायत में स्वामी ओम पर आरोप लगाते हुए कहा कि, खुद को स्वामी कहने वाले ओम संतों की पोशाक पहनकर मांस खाते दिखाए गए हैं।
अनिल द्विवेदी की शिकायत के बाद कोर्ट ने सलमान, स्वामी और नायक के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है। चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कुसुमलता राठौर ने मामले की सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख दी है।
बनेगा इतिहास…जब एक आम आदमी बनेगा बिग बॉस सीजन 10 का विनर
बता दें, यह केस 18 जनवरी को बरेली के चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कुसुमलता राठौर के कोर्ट में दर्ज किया गया है।
Wedding Album..धूमधाम से हुई मोनालिसा की शादी..जमकर नाचे घरवाले
28 जनवरी को बिग बॉस सीजन 10 का फिनाले होना तय हुआ है। स्वामी ओम को घर से निकाले जाने के बाद भी स्वामी ओम बिग बॉस 10 फिनाले का हिस्सा बनने जा रहे हैं। स्वामी ओम ने खुद इस बात की पुष्टि की, वह बिग बॉस के फिनाले में आकर सलमान खान कि हड्डियां तोड़ेंगे।
Source: hindi.filmibeat.com