सर्वहितकारी समाज सेवा करेगा सांवणी गांव अग्निकांड के प्रभावितों की मदद
ब्यूरो प्रमुख देहरादून। उत्तरकाशी के सांवणी गांव में हुए भीषण अग्निकांड के प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सर्वहितकारी समाज सेवा आगे आई है । इस समाजसेवी संस्था की वरिष्ठ सदस्य सावी वर्मा ने कहा कि अग्निकांड के प्रभावित परिवारों की सहायता तथा उनकों राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आगामी 28 फरवरी को राजधानी दून में एक शिविर आयोजित किया जायेगा। सावी वर्मा ने यहां उत्तराचंल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संस्था ने अग्निकांड से प्रभावित हुए परिवारों की मार्मिक स्थिति को करीब से देखा और समझा, जिसने सभी को अन्दर से झकझोर कर रख दिया। उन्होने कहा कि संस्था की ओर से एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को सहायता व राहत सामग्री आगामी 28 अप्रैल को स्थानीय मंगला देवी इंटर कालेज ईसी रोड पर एक कैम्प का आयोजन कर वितरित की जायेगी। सर्वहितकारी समाज सेवा की ओर से जानकारी देते हुए सावी वर्मा तथा सतीश कंसल के साथ ही प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार सहगल ने कहा कि संस्था के सदस्यों द्वारा काफी सोच विचार के साथ अग्निकांड प्रभावित गांव में दीर्घकालिक मदद देने के उददेश्य से पांच सौ टीन की चादरें देने का लक्ष्य रखा गया है जिससे उनके मकान पुनः निर्मित किये जा सके और प्रभावित परिवार यथाशीघ्र सामान्य जीवनशैली में वापस आ सके । उन्होने यह भी कहा कि इन दिनों चूंकि बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं भी है तो उन सभी के लिए स्टेशनरी एवं पहनने, ओढ़ने के कपडे़ दिये जाने का भी संकल्प लिया गया है। इसके लिए सर्वहितकारी समाज सेवा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस मामले में आगे बढ़ चढ़कर प्रभावित परिवारों की सहायता करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर शुभम जोशी, अभिषेक वोहरा, अमनदीप सिंह भी मौजूद रहे।