सरकार के कई नुमांइदे जेल की सलाखों के पीछे होंगे : अजय भट्ट

देहरादून,। नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कसम खा ली है कि प्रदेश में या तो उनके रहते हुए लोकायुक्त बनेगा ही नहीं और यदि बनेगा तो दागी व्यक्ति ही बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकायुक्त चयन को लेकर बनी चयन समिति में पहले सरकार ने तथ्यों को छुपाकर आरोपी व्यक्तियों को रखा और उसके बाद हमारे द्वारा जो टिप्पणियॉ की गयी थी उसमें राज्यपाल ने संज्ञान लेकर जब पत्रावली वापस कर दी तो सरकार ने फिर से उन्हें दूर करने के बजाय पुनः वही पत्रावली राजभवन भेज दी इससे स्पष्ट होता है कि सरकार प्रदेश में लोकायुक्त के प्रति कितनी गम्भीर है और राज्यपाल के संवैधानिक पदों का कितना आदर करती है। श्री भट्ट ने कहा कि सरकार को पता है कि यदि ईमानदार व्यक्ति का चयन हुआ तो सरकार के कई नुमांइदे जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्हांने कहा कि हकीकत यही है कि सरकार आंकठ स्वयं भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और वह चाहती ही नहीं है कि प्रदेश में लोकायुक्त बने। उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल ने स्पष्ट कह दिया है कि सम्बन्धित व्यक्ति पर लगे हुए आरोपों का निराकरण हुआ अथवा नहीं तो सरकार ने इस पर चुप्पी साध ली और पुनः फाइल ज्यों की त्यों वैसे ही फिर से भेज दी जो कि राजभवन एवं प्रदेश की जनता का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने भ्रष्टाचार के दिनों की उल्टी गिनती प्रारम्भ कर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *