सरकार का दावा, एक करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को कहा कि सरकार ने 2020 तक एक करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल विकास किया जाएगा।
यहां दो दिवसीय ‘रोजगार मेला’ का उद्घाटन करते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगी। वर्ष 2020 तक एक करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए इन केंद्रों की स्थापना पर सरकार 12,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी।
उन्होंने कहा कि नौकरी की चाह रखने वालों के लिए उनका मंत्रालय आदर्श करियर केंद्रों की स्थापना कर रहा है। देशभर में अभी 950 रोजगार केंद्र हैं जिनमें से 100 केंद्रों को 350 करोड़ रुपये की लागत से आदर्श केंद्र बनाया जाएगा।
दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर में 100 ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय किया है और इनमें से एक हैदराबाद में स्थापित किया जाएगा। सरकार ने तेलंगाना में कौशल विकास केंद्र की स्थापना के लिए पहले ही 170 करोड़ रपये आवंटित कर दिए हैं।
Source: hindi.goodreturns.in