समान जल वितरण के लिए जलनियंत्रित वॉल्व के साथ पहली स्काडा प्रणाली
संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख।
देहरादून, । दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसी) द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय द असिस्टेंबस रिलेटेड टू देल्ही वॉटर सप्लाई इंप्रूवमेंट प्रोजेक्टस था। यह सेमिनार जेआईसीए के टेक्निकल कोऑपरेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य जलापूर्ति प्रबंधन विषय पर अनुभवों एवं ज्ञान का आदान.प्रदान करना था। इसके अलावा सेमिनार के दौरान पीतमपुरा पायलट प्रोजेक्टव एरिया में सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन (स्काडा) सिस्टम का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रूप में सुश्री निधि श्रीवास्तव एडिशनल सीईओए डीजेबी श्री एसएनए नज्मी मेंबर फाइनेंस डीजेबीए श्री आरएस त्यागी मेंबर डब्यूएस डीजेबी श्री योइची यामामोतोए टोक्यो मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट टोक्यो वाटरवर्क्स और जेआईसीए भारत कार्यालय के मुख्य प्रतिनिधि श्री ताकेमा साकामोतो उपस्थित थे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली् में नॉन रेवेन्यू वाटर (एनआरडब्यू) की दर काफी ऊंची है। दिल्ली में यह 40 से 50ः के बीच है। पीने के पानी के कुशल उपयोग के लिए एनआरडब्यू् में कमी लाना एक प्रमुख चुनौती है। 2021 में दिल्ली के लिए पानी की आपूर्ति के मास्टर प्लान की तैयारी के बाद जेआईसीए ने 28975 मिलियन जेपीवाई लगभग 1700 करोड़ रुपये का आधिकारिक विकास सहायता (ओडीएद्ध ऋण प्रदान किया है। यह ऋण दिल्ली जल आपूर्ति सुधार परियोजना् के लिए दिया गया है। इसकी मदद से चंद्रवाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत और सुधार का काम किया जाएगा।