सबकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए धामी सरकार मुस्तैद : महेंद्र भट्ट

देहरादून, । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने यात्रा तैयारियों पर संतोष जताते हुए इसे देवभूमि में पर्यटन व्यवसाय के स्वर्णिम युग की शुरुआत बताया है। यात्रियों की संख्या लाखों से करोड़ों की तरफ बढ़ रही है, सबकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए धामी सरकार मुस्तैद है।  वहीं अपील की कि आज सभी लोग प्रदेश की आर्थिक रीढ़ को मजबूत बनाने की हरसंभव कोशिश में जुटे हैं, ऐसे में राजनैतिक दलों को भी सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा, चार धाम यात्रा प्रारंभ होने की तारीख नजदीक आने के साथ, सरकार की तैयारियां विश्वास जगाती हैं। जिस तरह सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा प्रबंधन के सभी कार्यों की स्वयं निगरानी करते हुए समीक्षा कर रहे हैं, वो कहीं न कहीं सुरक्षित और सफल यात्रा की गारंटी देती है। धामों तक पहुंचने वाली सड़क और मोबाइल नेटवर्क, वहां पर आवास व्यवस्था, यात्रियों के स्वास्थ्य और खाने पीने की सुविधा आदि तमाम पहलुओं पर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। लिहाजा हम दावे के साथ कह सकते हैं, भगवान के दर्शन करने आने वाले सभी भक्त निश्चिंत होकर देवभूमि आए। उनकी यात्रा के सरल, सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह मुस्तैद है, सभी का स्वागत है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह साल दर साल 2022 में लगभग 46 लाख, 23 में 56 लाख और 24 में भी केदारनाथ आपदा के बावजूद रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री आए। लेकिन जिस तरह श्रद्धालुओं की उत्सुकता और सरकार की तैयारी है, उसके मद्देनजर अब ये सब रिकॉर्ड बहुत पीछे छूटने वाले हैं। बड़ी तेजी से राज्य, पर्यटन क्षेत्र में स्वर्णिम युग की तरफ बढ़ रहा है और लाखों का आंकड़ा करोड़ों में तब्दील होगा। ये सफलता, प्रदेश की आर्थिक रीढ़ को मजबूत करने का काम करेगी, जिससे विकसित राज्य का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि इस मिशन में सरकार के साथ आम लोग भी एकजुट होकर सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए यात्रा व्यवस्था को लेकर सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। जिसके लिए सभी को ऐसी तमाम भ्रम, झूठ और खौफ पैदा करने वाली बयानबाजियों एवं प्रचार से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *