शाहरूख, ऋतिक ही नहीं.. तो सलमान की फिल्में भी कमा लेंती कुछ और करोड़!
बसों में, ट्रेन में.. राह चलते.. हर जगह आपको फोन में नजरें टिकाए चेहरे दिख जाएंगे। यूट्यूब, गाने, फिल्में.. आज सभी कुछ नेट पर उपल्बध है, जिसे लोग बिना किसी भय के कभी भी देखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है भारत में फ्री इंटरनेट का यह कारवां फिल्म इंडस्ट्री को कितना नुकसान पहुंचा रहा है?
शायद आपको इसका अंदाजा भी ना हो। फ्री इंटरनेट की वजह की पाइरेसी का बिजनेस बखूबी बढ़ चला है। फिल्में रिलीज होते के साथ ही 1 से 2 दिनों में इंटरनेट पर उपलब्ध कर दी जाती है। फिर भला कोई थियेटर जाकर फिल्म क्यों देखे..
जनवरी में रिलीज शाहरूख खान की रईस और ऋतिक रोशन की काबिल.. दोनों ही फिल्में रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई। हालांकि फिल्मों को सुपरस्टार्स का फायदा मिला। लेकिन शायद लीक ना होती तो फिल्म कुछ करोड़ और कमा जाती।
Source: hindi.filmibeat.com