शामली: चुनाव में दिखा नेता का पाकिस्तान प्रेम, प्रत्याशी ने खुलेआम देश का उड़ाया मजाक

शामली। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज उठा है ऐसे में प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज कराने के लिए तरह-तरह की चाल चल रहे हैं। वहीं शामली के थाना भवन से रालोद प्रत्याशी जावेद राव के एक बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने खुले मंच पर पाकिस्तान से अपनी मोहब्बत जाहिर की और उसके साथ पूरी हमदर्दी दिखाई। यहां तक कि हिंदुस्तान को पाकिस्तान से कमजोर बताया।

मामला शामली के थानाभवन विधानसभा क्षेत्र का है। जहां कार्यालय उद्घाटन के दौरान रालोद प्रत्याशी जावेद राव ने ये बात कही। जावेद ने कहा कि हम लोग पाकिस्तान से हमदर्दी रखें न रखें लेकिन हमारे परिवार के लोग वहां रहते हैं। हिंदुस्तान में अगर ये बात होती है कि वहां भारतीय झंडा फहरा दिया जाएगा तो फिर सियासतदां फौज लेके क्यों घूमते हैं ? जावेद ने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं बनता तो भारत के अमीर लोग कहां रहते ?

जावेद राव के इस बयान से रालोद की नैया जो बड़ी मुश्किल से पतवार पर चढ़ी थी वो डूबती नजर आ रही है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कई नेता जमकर धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगते नजर आ रहे हैं।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *